क्या काहे हर बार यही कहते है दोस्त बोहत कमीने होते है
कभी यु ही हसाते है
कभी बिना वजह रुला देते है
दोस्त.....................कमीने होते है
जब हम गर्लफ्रेण्ड से बाते करते है
वे पीछे से कॉमेन्ट्स किया करते है
सिगारेट तो वे पिया करते है
पर पैसे से हमे देणे पडते है
दोस्त.....................कमीने होते है
कभी कोई भी बात हो
पार्टी मागा करते है
और मना करे तो
साले मस्का मार मार के
लुटा करते है
दोस्त.....................कमीने होते है
सुख मे सब साथ होते है
हर खुशी मिलके सेलिब्रेट करते है
दुख मे साले बिना बुलाये हि
आ जाते है
हमारे दुख मे दो असू वो भी बहा देते है
इसी कारण साले सदा याद आहे है
दोस्त.....................कमीने होते है
No comments:
Post a Comment