हर बार
दिल के तार
क्यू छेड़ जाते हो
हसकर
दिल को तड़पाकर
न जाने कहा छुप जाते हो..!!!
हर मोह्हाला
हर गली
तेरी तलाश में
हम ने देख ली
पर तुम ना मिली
तुमारा नाम भी नही है पता
तुहे तो बस आते जाते है देखा
साथ में होता है भाई तुम्हारा
तभी तो कुछ हमसे कहा भी नहीं जाता
कभी आना अकेली
हमारी गली
हमें है प्यार आप से
बितानी है आपके साथ पूरी जिंदगी..!!!!
दिल के तार
क्यू छेड़ जाते हो
हसकर
दिल को तड़पाकर
न जाने कहा छुप जाते हो..!!!
हर मोह्हाला
हर गली
तेरी तलाश में
हम ने देख ली
पर तुम ना मिली
तुमारा नाम भी नही है पता
तुहे तो बस आते जाते है देखा
साथ में होता है भाई तुम्हारा
तभी तो कुछ हमसे कहा भी नहीं जाता
कभी आना अकेली
हमारी गली
हमें है प्यार आप से
बितानी है आपके साथ पूरी जिंदगी..!!!!
No comments:
Post a Comment